Archived

बढ़ गई डीजल पेट्रोल की कीमतें, जानो अब हुआ क्या रेट!

बढ़ गई डीजल पेट्रोल की कीमतें, जानो अब हुआ क्या रेट!
x
Petrol price hiked by 1 paisa a litre, diesel by 44 paisa per litre.

पेट्रोल के दाम में रविवार को मामूली तौर पर एक पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई। यह इस माह में पेट्रोल और डीजल के दाम में दूसरी बार मूल्य वृद्धि है। यह मूल्य वृद्धि आज आधी रात से लागू होगी।


इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 1.39 रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। देश की सबसे बड़ी खुदरा ईंधन विक्रेता इंडियन आॅयल कॉर्प (आईओसी) ने बताया कि पेट्रोल के दाम में एक पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इसमें राज्य की लेवी शामिल नहीं है। दामों में वास्तविक वृद्धि स्थानीय वैट की दरें जुड़ने के बाद अधिक हो जाएगी।


दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.07 रूपये प्रति लीटर से बढ़ कर 68.09 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 56.83 रूपय प्रति लीटर से बढ़ कर 57.35 रूपये प्रति लीटर हो जाएगी।इससे पहले 16 अप्रैल को सरकार ने पेट्रोल में 1.39 रुपए की बढ़ोत्तरी की थी जबकि डीजल के दाम 1.04 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।


एक अप्रैल की रात से सरकार ने देश में पेट्रोल व डीजल के दाम दाम में भारी कमी की थी। तब पेट्रोल 3.77 रुपए प्रति लीटर व डीजल 2.91 रुपए प्रति लीटर सस्ता किया गया था। सार्वजनिक तेल कंपनियों ने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में इस कटौती की घोषणा की थी। पेट्रोल-डीजल के दामों में इतनी बढ़ी गिरावट हर किसी के लिए अच्छी खबर थी, मगर महीने भर में ही दाम फिर बढ़ गए।

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story