लाइफ स्टाइल

घर बैठे ऐसे बुक करें Jio का फ्री वाला स्मार्टफोन

Special Coverage News
21 July 2017 10:59 AM GMT
घर बैठे ऐसे बुक करें Jio का फ्री वाला स्मार्टफोन
x
जियोफोन के लिए 24 अगस्त से प्री-बुकिंग की जा सकती है और ये ग्राहकों को 1 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के 40वें एजीएम में जियोफोन लॉन्च किया। ये फोन 15 अगस्त से चुनिंदा ग्राहकों को ट्रायल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जियोफोन के लिए 24 अगस्त से प्री-बुकिंग की जा सकती है और ये ग्राहकों को 1 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।
- इच्छुक ग्राहक जियोफोन की प्री-बुकिंग MyJio ऐप या जियो रिटेल स्टोर जाकर 24 अगस्त से कर सकते हैं।
- जियोफोन की कीमत 0 रुपये रखी गई है। हालांकि सिक्योरिटी के लिए कंपनी आपसे 1,500 रुपये लेगी जिसे 3 साल बाद रिफंड कर दिया जाएगा।

Image Title



- जियोफोन में वॉयस कमांड का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, टॉर्च लाइट, FM रेडियो, पैनिक बटन और 22 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। ये फोन 4G सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

- इस इंटेलीजेंट फोन में डुअल सिम सपोर्ट, रियर में 2 मेगापिक्सल कैमरा, फ्रंट में VGA कैमरा, 4GB इंटरनल स्टोरेज और 512MB रैम दिया जाएगा।

Next Story