Archived

30 रुपए रोज बचाकर ऐसे बनें करोड़पति!

Special Coverage News
5 Aug 2017 5:58 AM GMT
30 रुपए रोज बचाकर ऐसे बनें करोड़पति!
x
Save 30 rupees every day become such a millionaire

नौकरी शुरू करने वाले हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह जल्दी से जल्दी बहुत सारा पैसा इकट्ठा कर करोड़पति बन जाए. इसके लिए नौकरीपेशा आदमी अपनी पूंजी का बड़ा हिस्सा बचाता भी है, लेकिन बहुत कम लोग होते हैं, जो इस लक्ष्‍य को पूरा कर पाते हैं. हालांकि, अगर आप यंग हैं तो सिर्फ 30 रुपए रोजाना बचाकर करोड़पति बन सकते हैं. दरअसल लॉन्ग टर्म निवेश में कंपाउडिंग


कहां करना होगा निवेश: अगर आप 20 साल के हैं तो रोज 30 रुपए बचा कर आप महीने में 900 रुपए बचा सकते हैं. अब 900 रुपए हर माह सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (एसआईपी) के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करें. अब कंपाउंडिंग की पावर आपके लिए काम करेगी.


कुछ ऐसे समझिए इसे: आप इस फॉर्मूले को उदाहरण के जरिये समझ सकते हैं. टिंकू 20 वर्ष का युवा है वह रोजाना 30 रुपए बचाता है. माह के अंत में कार्तिक 900 रुपए डायवर्सिफाइड म्‍यूचुअल फंड में इन्‍वेस्‍ट करता है. म्‍यूचुअल फंड सालाना लगभग 12.5 फीसदी रिटर्न देता है. अगर कार्तिक यह प्रॉसेस 40 वर्ष तक जारी रखता है तो वह 60 वर्ष की उम्र में करोड़पति बन


रिटर्न कैलकुलेट करने का तरीका

शुरुआती निवेश राशि 900 रुपए

मासिक निवेश 900 रुपए सालाना

रिटर्न 12.5 फीसदी

निवेश की अवधि 40 वर्ष

कुल राशि 1,01,55,160 रुपए मिलेंगें

Next Story