Archived

TATA को झटकाः होटल ताज मानसिंह की होगी नीलामी, सुप्रीम कोर्ट ने NDMC को दी अनुमति

Kamlesh Kapar
20 April 2017 10:32 AM GMT
TATA को झटकाः होटल ताज मानसिंह की होगी नीलामी, सुप्रीम कोर्ट ने NDMC को दी अनुमति
x
नई दिल्ली : मानसिंह रोड पर बने ताज मानसिंह होटल की ई-नीलामी के लिए NDMC को सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति दे दी है। वर्तमान में इस होटल का परिचालन टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्‍स कंपनी (IHCL) कर रही है। बता दे की 3 मार्च को NDMC ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वह होटल की ई-नीलामी करना चाहती है। साथ ही कहा कि अगर टाटा समूह ई-नीलमी में हार जाता है तो उसे 6 महीने के अंदर होटल को खाली करना होगा। इसी साल 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने NDMC को टाटा ग्रुप की लीज नहीं बढ़ाने के फैसले पर फिर से विचार करने को कहा था।

सुप्रीम कोर्ट ने टाटा ग्रुप की IHCL से कहा था अगर उन्हें कोई आपत्ति है तो वह एक हफ्ते में अपना जवाब दाखिल करें। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि होटल की नीलामी के दौरान IHCL की बेदाग छवि को ध्‍यान में रखा जाए। होटल की नीलामी के लिए टाटा ग्रुप को पहले मौका दिया जाए। अगर वह लाइसेंस के लिए नीलामी में तय रकम नहीं दे पाए तो इसके बाद ही जो बड़ी बोली लगाए, उसे होटल लीज पर दे दिया जाए। बता दे की NDMC ने ताज मानसिंह होटल की नीलामी करने और ली मेरीडियन का लाइसेंस रद्द करने का फैसला दो मार्च को किया था।
Next Story