Archived

Vodafone का सबसे सस्ता ऑफर: सिर्फ 7 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

Special Coverage News
10 Aug 2017 1:40 PM IST
Vodafone का सबसे सस्ता ऑफर: सिर्फ 7 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
x

नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस Jio के सस्ते ऑफर के बाद टक्कर देने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूज़र्स के लिए हर दिन नए नए टैरिफ प्लान उतार रही है। इसी कड़ी में वोडाफोन ने अपना सबसे सस्ता ऑफर 'Super Hour' प्लान लॉन्च किया है।

वोडाफोन का ये 'Super Hour' प्लान सिर्फ 7 रुपए का है, जोकि प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए होगा। 7 रुपये से शुरु होने वाले इस टैरिफ प्लान में फ्री वोडाफोन-टू-वोडाफोन कॉल और अनलिमिटेड 4G/3G डेटा मिलेगा।

वहीं इस प्लान को पोस्टपेड यूजर USSD कोड डायल कर पा सकते हैं। इस प्लान को यूजर कभी भी एक्टिवेट कर सकते है। साथ ही इसका कई दूसरे रिचार्ज के साथ भी लाभ पाया जा सकता है। अगर आप अनलिमिटेड डेटा यूजर हैं तो आप ये प्लान नहीं ले सकेंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में वोडाफोन ने स्टूडेंट सर्वाइवल किट प्लान लॉन्च किया। जिसकी कीमत 352 रुपए की थी। कंपनी इस प्लान में 84 जीबी डेटा और फ्री कॉल कंपनी दे रही है। फ्री कलिंग के लिए भी वोडाफोन ने लिमिट रखी। वहीं हर दिन मिलने वाले डेटा के लिए कंपनी ने 1 जीबी FUP लिमिट दी है। इसके साथ ही इसमें 300 मिनट हर दिन कॉलिंग के लिए फ्री मिलेगा वहीं एक हफ्ते के लिए ये लिमिट 1200 मिनट की होगी। कंपनी ने इस प्लान की वैद्यता 84 दिन की होगी।

Next Story