लाइफ स्टाइल

यूपी में टैक्स फ्री हुई 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', अक्षय ने CM योगी के साथ लगाई झाड़ू

Special Coverage News
4 Aug 2017 7:10 AM GMT
यूपी में टैक्स फ्री हुई  टॉयलेट: एक प्रेम कथा, अक्षय ने CM योगी के साथ लगाई झाड़ू
x
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को टैक्स फ्री करने का आदेश दिया है...
लखनऊ : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को यूपी पहुंचे और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म टैक्स फ्री करने का आदेश दिया है।
अक्षय कुमार के साथ फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी इस स्वच्छता अभियान में शामिल हुईं। लखनऊ के रायबरेली रोड पर मिलेनियम स्कूल में तीनों ने मिलकर झाड़ू लगाई। इसके साथ ही स्कूल प्रशासन से जुड़े लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली।

वहीं अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर भी सीएम योगी के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'
Team @ToiletTheFilm in Lucknow today to do
#ToiletKaJugaad 😉 Stay tuned song out shortly! @psbhumi pic.twitter.com/8YYV9zNBVx
गौरतलब है कि अक्षय की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह मूवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है। इसे श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है। हाल ही में फिल्म का नया गाना 'जुगाड़' भी रिलीज हुआ है।
यहां देखें नया गाना-

Next Story