Archived

क्या सेक्स करते समय कंडोम का इस्तेमाल करते है, तो सावधान हो जाएँ!

Special Coverage News
30 Jun 2017 11:37 AM GMT
Do you use condom while taking sex, be careful, serious problems will arise!
अनचाहे गर्भ और यौन संक्रमण के ख़तरे से बचने के लिए कंडोम के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके ज्यादा इस्तेमाल से भी कई तरह के साइड इफेक्टस हो सकते हैं। कई बार कंडोम न सिर्फ सेक्स लाइफ को प्रभावित करता है बल्कि कई यौन संबंधी बीमारियों को भी न्यौता देता है।

1- दर्द और एलर्जी का ख़तरा
यौन मामले के जानकारों का कहना है कि सप्ताह में कंडोम के दो बार से ज्यादा इस्तेमाल से योनि की आंतरिक परत में संवेदनशीलता कम हो जाती है या फिर समाप्त हो जाती है। जिसके कारण स्त्रियों की योनि में प्राकृतिक चिकनाई युक्त द्रव्य बनना कम या बंद हो जाता है। जिसके चलते योनि में खराश या सूखापन आ जाता है और महिलाओं को काफी दर्द का सामना करना पड़ता है।
2- योनि में घाव
कंडोम का अधिक उपयोग करने से योनि में छिलन व घाव हो जाते हैं जिससे असहनिय पीड़ा होती है और सूजन तक आ जाती है। ऐसी स्थिति में सेक्स करने से घाव फिर हरे हो जाते हैं और कई बार तकलीफ काफी बढ़ जाती है। कई बार घावों से खून भी निकलने लगता है। जिससे महिलाओं के जननांग और गर्भाशय में भारी संक्रमण फैलने लगता है। इसी कारण कई महिलाओं को योनि और गर्भाशय में कैंसर की शिकायत होती है।
3- जननांग पर दाने
लेटेक्स से बने कंडोम जहां यौन संक्रमण और गर्भधारण करने से बचाते हैं तो वहीं इनसे एलर्जी का ख़तरा बना रहता है। इसके प्रयोग के साथ सेक्स करने से स्त्री की प्रक्रिया को घटा देता है। इसकी वजह योनि में सूखापन और खुजली को माना गया है। कई बार इसे अनदेखा करने से स्त्री को दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं। औऱ यौन में दर्दनाक दाने निकल आते हैं।
4- सेक्स से खुजली की समस्या
कंडोम का अधिक उपयोग करने वाली औरतों को छुने ही दर्द महसूस होने लगता है। साथ ही बिना कंडोम के सेक्स करने से दर्द वाली जगह पर जलन, एलर्जी और खुजली होना आम बात है।
इन सभी समस्याओं से बचने के लिये आप और भी कई आयुर्वेदिक नुस्खे और दवाइयां ले सकते है, इस तरह आप खुद और अपने पार्टनर को सुरक्षित रख सकते है।
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story