
Archived
देखें वीडियो: इस तकनीक से महिलाओं के टॉयलेट की समस्या खत्म, कहीं भी खड़े होकर करें टॉयलेट
शिव कुमार मिश्र
26 March 2017 3:06 PM IST

x
आपको बता दें इस दौड़ धूप भरी जिन्दगी में महिलाओं को लेकर कई समस्यायें सामने आती रहती है. आज हम आपको फिलहाल आई एक नई तकनिकी के बारे में जानकारी दे रहे है. इस तकनीक को प्रयोग करने के बाद कोई भी महिला कहीं भी खड़े होकर टॉयलेट कर सकती है. महिला को टॉयलेट करने के दौरान कपड़े भीगने का कोई खतरा नहीं होगा.
फिलहाल यह टेक्नोलोजी का प्रयोग इस वीडियो में दिखाया गया है, बस इसके अलावा इस वीडियो की प्रमाणिकता अभी नहीं हुई है. ना ही इस वीडियो के पक्के होने के सबूत हम दे सकते है. यह वीडियो हम आपको नई जानकारी के तौर पर दिखाना चाहते है. ताकि आप भी समझ सकें कि अब हम कितने आगे जा रहजे है.
तो फिर हो जाइये इस अजब गजब वीडियो को देखने के लिए तैयार.
देखें वीडियो अगले पेज पर
Next Story




