राष्ट्रीय

मंत्री महेश शर्मा ने दिया विरोधियों को जबाब

Special Coverage News
18 July 2016 12:18 PM GMT
मंत्री महेश शर्मा ने दिया विरोधियों को जबाब
x
क्षेत्र के विकास के लिये माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के सांगठनिक प्रयासों से चहुमुखी विकास की गंगा बहाई है जिससे इस क्षेत्र में नये आयाम स्थापित हुए है। पूरे देश में सुषासन व विकास बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और हमारी सरकार पर किसी भी प्रकार का कोई भ्रश्टाचार का आरोप नही है। इस क्षेत्र की जनता ने अपना आशीर्वाद देकर देश की सबसे बड़ी महापंचायत (लोकसभा) में पहुँचाया है। मैं इस क्षेत्र की जनता का सदैव ऋणी रहूँगा। मैं, दिन में मंत्रालयों में समय देकर व सायं 8 बजे से 9:30 बजे तक नोएडा सैक्टर 27 स्थित कार्यालय में रोजाना मिलता हूँ व सप्ताह में एक दिन अपने लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण करता हूँ।

1-लोकसभा क्षेत्र में सांसद निधि द्वारा विभिन्न कालोनियों, गांवों में नाली, खंडज़े आर.सी.सी. एवं ब्लाक टाईल्स, सामाजिक संस्थाओं एवं स्कूल कालेज के कमरों का निर्माण, बिजली ट्रांसफारमर 10 करोड. की लागत से क्षेत्र में विकास कार्य कराये गये।
2-खुर्जा स्थित अरनिया ब्लाक में टी.एच.डी.सी. प्रोजेक्ट सुपर थर्मल पावर जिसकी क्षमता 1980 मेेगावाट है, माननीय उर्जा मंत्री भारत सरकार से स्वीकृत कराया। जिसकी लागत 14880 करोड़ है जो कार्य प्रारम्भ हो चुका है।
3-जेवर में इंटरनेषनल एयरपोर्ट बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा मंजूरी अनुमानित लागत 12000 करोड़ एवं प्राधिकरण से भी एयरपोर्ट बनाने की एनओसी स्वीकृत। वर्तमान में रक्षा मंत्रालय में फाईल स्वीकृति के लिए।
4-एनटीपीसी दादरी द्वारा प्रभावित गांवो में विकास कार्य करायें जैसे ग्राम ऊंचा अमीरपुर से दादरी तक सड़क निमार्ण कार्य।
5-खुर्जा विकास प्राधिकरण द्वारा खुर्जा षहर में 6.87 करोड की लागत से रोड. एवं नाला निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।
6-प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत गरीब महिलाओं को 1000 गैस कनेक्षन प्रदान कराये गये।
7-अपने संसदीय क्षेत्र में जन धन योजना के तहत कैम्प लगाकर गरीब परिवारों के खाते खुलवाये लगभग 10000 महिलाओं का सुरक्षा बीमा राषि स्वयं जमा करायी।
8-क्षेत्र के गरीब एवं असहाय मरीजों को इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोश से 86 लोगों को इलाज हेतू सहायता प्रदान करवायी।
9-इस्र्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों को माननीय केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितीन गडकरी जी से मुलाकात कर मुआवजे की समस्या का समाधान कराकर वितरण कराया।
10-खुर्जा स्थित अरनिया ब्लाक में बिजली घर की क्षमता 5 मेगावाट से 10 मेगावाट करायी। जिसकी लागत 2.10 करोड़ से कार्य पूर्ण कराया गया ।
11-नीमका गांव को आदर्ष गांव घोशित किया। बिमटेक इंस्टीच्यूट आफ टेक्नालाजी के द्वारा पूर्ण ग्राम का सर्वे कराया।
(क) ओरियन्टल बैंक आफ कामर्स की षाखा का षुभारम्भ,
(ख) विद्युत कार्य के लिए खम्भे लगवाये एवं जर्जर तारों को बदलवाया,
(ग) ग्राम का विकास सी.एस.आर. फन्ड से ही कराया जाना सुनिष्चिित है जिसको भारत सरकार टकराल (मिन्ट), एयरपोर्ट अथारिटी, पवनहंस सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था के द्वारा इस गांव का विकास किया जायेगा।
(घ) नीमका में सभी घरों में षौचालय का निर्माण कराया,
(ड़) सोलर लाईट, स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया,
(च) बीएचईएल द्वारा बायोमास आधारित गैसीफायर संयत्र से बिजली बनाने का संयंत्र।
(छ) ग्राम नीमका के छात्राओं को कौषल विकास के माध्यम से प्रषिक्षित कराया।
12-नोएडा बायर्स एसोसिएषन के सदस्यों के साथ एन.जी.टी. के मुद्दों पर माननीय पर्यायवरण मंत्री श्री प्रकाष जावेडकर से मुलाकात कर समस्या का समाधान कराया।
13-संस्कृति मंत्रालय के लिए ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया कालेज व ताज एक्सप्रेस के नजदीक 25 एकड की जमीन का अधिग्रहण एवं भुगतान जून 2015 में किया गया जिसकी अनुमानित लागत 175 करोड़। जिसके बनने से इस क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध होगें एवं पर्यटन का विस्तार होगा।
14-संसद में नोएडा डी.एन.डी को टोल फ्री कराने का मुद्दा उठाया।
15-माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वांकाक्षी योजना के अन्तर्गत अपने संसदीय क्षेत्र के 1000 गरीब परिवार को ई-रिक्षा वितरित किया। स्टार्टअप इंडिया, स्टैन्ड अप इंडिया का षुभारम्भ कराया।
16-राश्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से गौतमबुद्वनगर जिलें के एन.एच. 24 एवं 91 के सड़कों का चैड़ीकरण एवं पुनः निर्माण के विकास कार्य के लिए माननीय मंत्री जी से वार्ता की स्वीकृति प्रदान करायी।
17-राश्ट्रीय संग्रहालय संस्थान (संस्कृति मंत्रालय) का षिलान्यास 31 जनवरी 2015 को नोएडा सैक्टर 62 में किया जिसकी अनुमानित लागत 110 करोड।
18-भारतीय पाक कला संस्थान (पर्यटन मंत्रालय) का षिलान्यास 31 जनवरी 2015 को नोएडा सैक्टर 62 में किया जिसकी अनुमानित लागत 90 करोड जिससे षिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होगा।
19-भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में एमबीए (पर्यटन) संबंधित षिक्षा संस्थान में छात्र एवं छात्राओं को प्रषिक्षण दिये जाते है।
20-टी.एच.डी.सी. इण्डिया लिमिटेड़, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला -गौतमबुद्वनगर के अपने सी.एस.आर. फंड से क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में 53 षौचालयों का निर्माण कराया गया ।
21-रूरल इलेक्ट्रीफिकेषन कारपोरेषन लिमिठेड के अन्र्तगत दीन दयाल उपाध्याय ज्योति योजना के अन्तर्गत जिला विद्युत समिति की अनुसंषा पर राज्य सरकार ने
1) बुलन्दषहर जिले के लिए 434.93 करोड ।
2) जिला गौतमबुद्व नगर के लिए 286.96 करोड रूपये का प्रस्ताव स्वीकृति प्रदान की गयी।
3) सांसद आदर्ष ग्राम नीमका में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत 141 लाख की राषि स्वीकृत कर विद्युत कार्य मंजूरी प्रदान करायी।
22-गौतमबुद्वनगर को अन्र्तराश्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित कराया अक्षरधाम मंदिर से दलित प्रेरणा स्थल सैक्टर 15, सैक्टर 38 स्थित अप्पू घर, राश्ट्रीय बोटानिकल गार्डेन, ईस्कान मंदिर नलगढ़ा षहीद स्तम्भ, नाईट सफारी, फार्मूला वन रेस एवं मथुरा आगरा क्षेत्र ।

इस प्रेसवार्ता में दौरान मुख्य रूप से उपस्थित श्रीमती विमला बाथम विधायक नोएडा,महानगर अध्यक्ष राकेष षर्मा, जिलाध्यक्ष विजय भाटी, श्रीचन्द षर्मा, जुगराज सिंह चैहान, बिजेन्द्र नागर, सतपाल यादव, हरीषचन्द भाटी, ंमनोज गुप्ता, सुरेष नागर, संजय बाली सांसद प्र्तोनिधि समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story