राष्ट्रीय

ब्लास्ट से दहला लाहौर, आरफा टॉवर के पास आत्मघाती धमाके में 19 लोगों की मौत, 30 घायल

Special Coverage News
24 July 2017 12:36 PM GMT
ब्लास्ट से दहला लाहौर, आरफा टॉवर के पास आत्मघाती धमाके में 19 लोगों की मौत, 30 घायल
x
लाहौर में शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम 19 लोग मारे गये हैं और 30 लोग घायल हुए हैं।
लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर शहर में मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के आवास के नजदीक आज शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम 19 लोग मारे गये हैं और 30 लोग घायल हुए हैं। लाहौर पाकिस्तानी राज्य पंजाब की राजधानी है और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज यहां के मुख्यमंत्री हैं।
यह आत्मघाती विस्फोट हमलावर ने लाहौर के फिरोजपुर रोड पर सोमवार दोपहर अरफा करीम आइटी टॉवर के निकट किया है। एसपी इमरान अवान के हवाले से कहा है कि कम से कम नौ शवों को हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा चुका है। घटनास्थल के आसपास तीन संदिग्ध लोग देखे गये थे।
एसपी ने कहा है कि इलाके में सघन छानबीन की जा रही है और दंगा निरोधी पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया है। घायलों में छह पुलिसवाले हैं। रेस्क्यू टीम को भी तैनात किया गया है और अस्पताल में इमरजेंसी सेवा बहाल की गयी है।

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। ब्लास्ट के समय लाहौर डेवलपमेंट अथॉरिटी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही थी।
Next Story