राष्ट्रीय

लंदन : पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में ब्लास्ट, 19 की मौत 50 से ज्यादा घायल

Arun Mishra
23 May 2017 2:32 AM GMT
लंदन : पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में ब्लास्ट, 19 की मौत 50 से ज्यादा घायल
x
Photo : Twitter
19 dead, 50 injured in explosion at Ariana Grande concert In Manchester
लंदन : ब्रिटेन की राजधानी में एक बार फिर आतंकवादी हमला हुआ है। मैनचेस्टर अरीना में सोमवार रात पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के दौरान हुए दो ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने 19 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि करते हुए इसे आतंकवादी हमला बताया है। ब्लास्ट में अरियाना ग्रांडे सुरक्षित हैं। पुलिस को शक है कि यह ब्लास्ट आत्मघाती हमलावर ने किया है। जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ, उस समय अरियाना परफॉर्म कर रही थीं।

लंदन पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'सोमवार को रात 10.35 बजे मैनचेस्टर अरीना में धमाके की रिपोर्ट्स के बाद पुलिस को बुलाया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने दो तेज धमाकों की आवाज सुनी। माजिद खान नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'बहुत तेज धमाका हुआ और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। हम सब वहां से बाहर की ओर दौड़ पड़े।'

उधर 23 साल की पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे की प्रवक्ता ने बताया कि अरियाना सुरक्षित हैं। इस बीच पूरे ब्रिटेन में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे मैंचेस्टर अरीना के आसपास के इलाके में बिल्कुल न जाएं। पुलिस ने अरीना के पास के स्टेशन, विक्टोरिया स्टेशन को खाली करवा लिया है और सभी ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीसा मे ने इस 'आतंकी हमले' की निंदा की है। अपने बयान में उन्होंने कहा, 'हम यह पता लगाने की विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिशों में जुटे हैं। पुलिस इसे भयावह आतंकवादी हमला मान कर चल रही है।'
Next Story