राष्ट्रीय

41 सालों से जंगल में रह रहा है यह रियल 'टार्जन', वजह जान कर हो जाएंगे हैरान

Special Coverage News
9 July 2016 12:00 PM GMT
41 सालों से जंगल में रह रहा है यह रियल टार्जन, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान
x
वियतनाम: आज आपको हकीकत की दुनिया के टार्जन से मिलवाने जा रहे हैं जो कि पिछले 41 सालों से जंगल में रहकर अपनी जिंदगी बिता रहा है। इस 44 साल के शख्स का नाम वान लांग है जो कि अपने 85 साल के पिता हो वान थान्ह ने अपनी जिंदगी के 41 साल घने जंगलों में बिता दिए हैं।

इन दोनों बाप-बेटों की खोज मशहूर फोटोग्राफर अलवारो सिरेजो ने 2013 में की थी, जो जंगल में फोटोग्राफी करने गए थे। तभी उनकी नजर इन दोनों पर पड़ी जो इंसान तो थे पर हरकतें जानवरों की तरह कर रहे थे।

आर्मी ऑफिसर थान्ह ने 1972 में अपने परिवार के साथ छोटे से गांव आए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी की अलावा तीन बेटे थे लेकिन यूएस बम अटैक में उनकी पत्नी और दो बच्चे मारे गए। जिसके बाद वह अपने दो साल के बेटे को लेकर जंगल में आकर छिप गए थे। तब से दोनों जंगल में रह रहे थे।

इन बाप-बेटों की कहानी किसी फिल्म की तरह लगती है। इस लोगों ने ट्री हाउस बनाया है, शेर की खाल पहनी है और चूहों का डिनर बनाकर खाते हैं। इनका बाहरी दुनिया के किसी भी आदमी से कोई कॉन्टैक्ट नहीं है। दोनों एक झोपड़ी में रहते थे और पेड़ों की खाल से बने कपड़े पहनते हैं।
Next Story