राष्ट्रीय

आईएस में शामिल हुए भारतीय की अफगानिस्तान में एक हवाई हमले में मौत

Special Coverage News
1 Aug 2017 1:43 PM GMT
आईएस में शामिल हुए भारतीय की अफगानिस्तान में एक हवाई हमले में मौत
x

नई दिल्ली : अफगानिस्तान में हुए एक हवाई हमले में आईएस में शामिल हुआ भारतीय मारा गया। खबरों के मुताबिक कासगोड आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में फरार आरोपी मोहम्मद मारवान के परिजनों को एक टेलीग्राम मैसेज मिला है जिसमें दावा किया गया है कि मारवान को मार दिया गया है।

ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि मोहम्मद मारवान आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ गया था। पुलिस के अनुसार उसके पिता को दो दिन पहले टेलीग्राम एप्प के जरिए एक संदेश मिला जिसमें अफगानिस्तान की एक अज्ञात जगह पर त्रिक्करिपुर के मारवान इस्माइल के मारे जाने के बारे में खबर दी गयी थी।

बता दें यह मैसेज सह-आरोपी मोहम्मद अश्फाक ने टेलीग्राम के जरिए से भेजा था। हालांकि, इस मैसेज में इस बात का जिक्र नहीं है कि मारवान की मौत कैसे और कहां हुई।

गौरतलब है मारवान के साथ ही केरल से फरार हुए 22 युवाओं में चार की मौत हो गई है।

Next Story