राष्ट्रीय

मोहन भागवत लंदन में देंगे भाषण, टाइटैनिक स्टार बनेंगे मेहमान

Special Coverage news
24 Jun 2016 8:30 AM GMT
मोहन भागवत लंदन में देंगे भाषण, टाइटैनिक स्टार बनेंगे मेहमान
x
लंदन: लंदन में होने वाले आरएसएस के कार्यक्रम में हॉलीवुड स्‍टार लियानार्डो डी केप्रियो शामिल हो सकते हैं। साथ ही बिजनेसमैन रिचर्ड ब्रेंसन भी शिरकत कर सकते हैं।

अगले महीने आरएसएस लंदन में अपनी विदेश शाखा हिंदू स्‍वयंसेवक संघ का 50वां स्‍थापना दिवस मनाएगी। हालांकि इस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होंगे, इस पर अभी आधिकारिक बयान का इंतजार है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रोग्राम लंदन से 45 किलोमीटर दूर ल्यूटन में होगा। आरएसएस के इस कार्यक्रम के दौरान डिकैप्रियो गायों की हिफाजत पर अपनी बात रखेंगे। बता दें कि डिकैप्रियो हमेशा ही मीट फ्री डाइट को सपोर्ट करते हैं।

29 से 31 जुलाई तक चलने वाले इस प्रोग्राम को 'संस्कृति महाशिविर' नाम दिया गया है। इस दौरान भागवत केंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन बेल्वे से भी मुलाकात कर सकते हैं। आरएसएस की फॉरेन विंग 30 देशों में काम कर रही है। इसकी शाखाएं हफ्ते में छह दिन लगती हैं। प्रोग्राम में करीब 10 हजार लोग शामिल हो सकते हैं।
Next Story