राष्ट्रीय

पाक SC ने शरीफ और उनके दो पुत्रों को JIT के सामने पेश होने का दिया आदेश

Kamlesh Kapar
20 April 2017 9:59 AM GMT
पाक SC ने शरीफ और उनके दो पुत्रों को JIT के सामने पेश होने का दिया आदेश
x
इस्‍लामाबाद : पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर सुप्रीम कोर्ट ने आगे की पड़ताल के लिए संयुक्‍त जांच टीम के गठन का आदेश दिया और उनके दो बेटों को जांच टीम के सामने पेश होने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि कतर पैसा भेजने की भी जांच की जाएगी। बता दें कि इस फैसले पर पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टियों के अलावा पूरी दुनिया की निगहें टिकी हुई थीं लेकिन अब यह अगले 60 दिन के लिए टल गया है। अगर नवाज शरीफ इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो इसका सीधा असर यहां के राजनीतिक भविष्यि पर पड़ेगा।

बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में भ्रष्‍टाचार के आरोपों से घिरे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से आने वाले इस महत्‍वपूर्ण फैसले को देखते हुए वहां के आस-पास के क्षेत्र को पुलिस की छावनी में तब्‍दील कर दिया गया था। इससे पहले बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की दलीलें समाप्त होने के बाद पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत ने 23 फरवरी को पनामागेट मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। पनामा पेपर्स लीक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिजनों पर विदेशों में अघोषित संपत्तियां रखने का आरोप लगा था।
Next Story