राष्ट्रीय

पाकिस्तान की नई चाल, रॉ के तीन जासूसों को पकड़ने का किया दावा

Arun Mishra
15 April 2017 6:49 AM GMT
पाकिस्तान की नई चाल, रॉ के तीन जासूसों को पकड़ने का किया दावा
x
फोटो सौजन्य: द डॉन
नई दिल्ली : अभी पूर्व भारतीय नौसेना कमांडर कुलभूषण जाधव की फांसी का मामला ठंडा नहीं हुआ है कि पाकिस्तान ने ये दावा पेश किया कि उसने पीओके क्षेत्र में तीन रॉ एजेंट को हिरासत में लिया है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के के हवाले से जानकारी मिली, इन संदिग्ध लोगों पर एक पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट करने का और कई राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

पाकिस्तानी मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इन सभी कथित जासूसों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरफ्तार किया गया है। रावलकोट के डीआईजी ने पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज को बताया, 'हमने तीन आतंकियों खलील, इम्तियाज और राशिद को गिरफ्तार किया है। ये तीनों भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम करते थे।'
गिरफ्तार संदिग्धों के नाम मोहम्मद खलील, इम्तियाज और रशीद ये सभी आरोपी अब्बासपुर के टरोटी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ दो आरोपियों की उम्र 30-35 साल के आसपास है जबकि दूसरे आरोपी की उम्र 20-25 साल के बीच है।
Next Story