राष्ट्रीय

कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का जवाब

Vikas Kumar
11 April 2017 1:44 PM GMT
कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का जवाब
x
नई दिल्ली : पाकिस्‍तानी अदालत ने कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई। जिसपर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान सामने आया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कुलभूषण जाधव 60 दिनों के भीतर मौत की सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कुलभूषण जाधव को अपनी मौत की सजा के खिलाफ अपील करने का अधिकार है। कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर पाकिस्तान ने कहा, 'सभी प्रक्रियाओं और कानूनों का पालन किया गया है।

पाक मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान में पकड़े गए भारतीय कुलभूषण जाधव को वहां मौत की सजा दी गई है। उन पर रॉ एजेंट होने का आरोप लगा था। भारत के लिए जासूसी करने का भी आरोप लगाया था।

कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर आज संसद में भी उठा मुद्दा। कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर विपक्ष के सवालों पर संसद में बोले राजनाथ- 'कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए जो भी करना होगा करेंगे। कुलभूषण के साथ न्याय होगा।'
Next Story