राष्ट्रीय

पाकिस्तान में लडकियों ने सेक्स को लेकर दिया चौकानें वाला बयान, सुनकर भारतियों के भी उड़े होश

Special Coverage News
1 July 2017 8:58 AM GMT
पाकिस्तान में लडकियों ने सेक्स को लेकर दिया चौकानें वाला बयान, सुनकर भारतियों के भी उड़े होश
x
यह तो पुरुषों का अधिकार है , Pakistan made statements about girls having sex

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आधे से ज्यादा मतलब 53 प्रतिशत लडकियों का मानना है कि घरेलू हिंसा जायज है. घरेलू हिंसा का शिकार इसलिए जायज है कि अधिकतर लडकियों की पिटाई उनके पतियों के द्वारा पत्नियों के सेक्स की मना करने के कारण होती है. इन लडकियों का मानना है कि यह जायज है. यह रिपोर्ट यूनाइटेड नेशन्स पॉपुलेशन फंड की और से जारी की गई है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 से 19 साल की लडकियों का कहना है कि पति द्वारा पत्नी की पिटाई गलत नहीं है. पकिस्तान में इस तरह के वाकये सिर्फ पति को सेक्स से मना करने पर होते है. जो पति का अधिकार है. पाकिस्तान के अख़बार दैनिक ट्रिव्यून के अनुसार पति द्वारा पत्नी को सेक्स के कारण पीटता है तो कोई बुरी बात नहीं है.

इस रिपोर्ट में अधिकतर लडकियों ने इसे हिंसा ना मानते हुए पुरुष का मौलिक अधिकार है. लड़कियों की पिटाई न्य्याय संगत है.



Next Story