राष्ट्रीय

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच जी-20 सम्मेलन में मिले पीएम मोदी और शी जिनपिंग

Special Coverage News
7 July 2017 12:42 PM GMT
भारत-चीन सीमा विवाद के बीच जी-20 सम्मेलन में मिले पीएम मोदी और शी जिनपिंग
x
हैम्बर्ग में ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कई मुद्दों पर चर्चा की।
नई दिल्ली : भारत-चीन सीमा पर विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जर्मनी के हैम्बर्ग में मुलाकात की। पीएम मोदी जी-20 सम्मेलन से इतर हुई ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों की बैठक में जिनपिंग से मिले और कई मुद्दों पर चर्चा की। मोदी-जिनपिंग ने एक दूसरे की तारीफ की और हाथ मिलाकर अभिवादन किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ने कहा, 'हैम्बर्ग में ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कई मुद्दों पर चर्चा की।'
विदेश मंत्रालय के अनुसार, शी चिनफिंग से ठीक पहले बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में ब्रिक्स में आई गति की सराहना की, और संपूर्ण सहयोग का वादा करते हुए ब्रिक्स के जियामेन शिखर सम्मेलन के लिए शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि चीन सीमा पर विवाद के बाद से लगातार भारत को उकसा रहा है। चीनी मीडिया और थिंक टैंक भारत को युद्ध तक की धमकी दे चुका है। वहीं भारत ने कहा कि इस मुद्दे का समाधान कूटनीतिक माध्यम से किया जाना चाहिए।
Next Story