राष्ट्रीय

मोदी की हुंकार से हिला पाक, POK में गिलगिट से वापस जाओ के नारे

Special Coverage News
13 Aug 2016 7:54 AM GMT
मोदी की हुंकार से हिला पाक, POK में गिलगिट से वापस जाओ के नारे
x
कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक में दिए बयान का असर आज देखने को मिल रहा है। POK में आज 500 से ज्यादा युवा पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और पाकिस्तानी सेना को गिलगिट छोड़ने की मांग कर रही है।

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 'पीओके' यानी पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी हमारा है। उनकी मांग है कि पाकिस्तानी सेना जल्द से जल्द बाल्टिस्तान की धरती छोड़ दें ताकि वह स्वतंत्र भारत में आजादी से रह सकें।
कल मुजफ्फरबाद से भी तस्वीरें आई थी। वहां भी नारे लगे थे। लोगों का ताजा गुस्सा पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की उस कार्रवाई के बाद फूटा है जिसमें उन्होंने 500 से ज्यादा युवकों को हिरासत में ले लिया था।

यह विरोध प्रदर्शन उस क्षेत्र में हो रहा है जहां शिया लोग ज्यादा है जबकि पाकिस्तान में सुन्नी लोगों की संख्या ज्यादा है। इसके साथ ही लोग चाइना-पाक इकोनॉमिक कॉरीडोर (सीपीईसी) को लेकर भी नाराजगी है। उनका कहना है कि इससे केवल कुछ खास लोगों को ही लाभ मिलेगा। बहरहाल वहां लोगों का गुस्सा पाकिस्तान के खिलाफ काफी बढ़ा हुआ है। भारत भी इस पर नजर बनाए हुए है।
Next Story