राष्ट्रीय

राजनाथ ने PAK को उसी की सरजमीं पर लताड़ा, नहीं खाया खाना वापस लौटे

Special Coverage News
4 Aug 2016 10:40 AM GMT
राजनाथ ने PAK को उसी की सरजमीं पर लताड़ा, नहीं खाया खाना वापस लौटे
x
इस्लामाबाद: सार्क देशों के गृह मंत्रियों की बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को खरी-खरी बात कही। राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा और सबसे बड़ी चुनौती है। राजनाथ ने काबुल, ढाका और भारत के पठानकोट में आतंकी हमले का भी मुद्दा उठाया। इसके बाद राजनाथ सिंह ने भोजन का बहिष्कार किया और तय समय से पहले ही भारत लौट आए।

राजनाथ सिंह ने बैठक के दौरान कहा, आतंकी अच्छा-बुरा नहीं होता। आतंकियों का महिमामंडन नहीं होना चाहिए। आतंकियों की सिर्फ निंदा ही काफी नहीं है। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को संरक्षण देने वाले देशों को निशाने पर लिया। राजनाथ ने कहा कि आतंक के हमदर्द देशों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

पता चला है कि पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर राजनाथ सिंह के भाषण को प्रसारित नहीं किया गया। इसे लेकर वहां पाक अधिकारी धक्का-मुक्की पर भी उतर आए। इस दौरान गृहमंत्री को लेकर पाकिस्तान से तनातनी भी दिखी। भाषण के बाद राजनाथ ने पाकिस्तान के गृह मंत्री से हाथ भी नहीं मिलाया। भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच फोटो खींचने को लेकर बहस भी हुई।
Next Story