राष्ट्रीय

कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान PM के सलाहकार सरताज अजीज का बड़ा बयान

Vikas Kumar
14 April 2017 11:14 AM GMT
कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान PM के सलाहकार सरताज अजीज का बड़ा बयान
x
नई दिल्ली : भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्‍तानी अदालत ने रॉ का एजेंट होने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। अभी अभी इस मामले में खबर आ रही है पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने कुलभूषण मामले को लेकर पाक विदेश सचिव से मुलाकात की है और चार्जशीट और फैसले की कॉपी की मांग की है।

वहीं अभी अभी इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा एक निर्दोष व्यक्ति के पास 2 पासपोर्ट क्यों होंगे, जिनमें से एक हिन्दू और दूसरा मुस्लिम के नाम पर है?

इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान में कहा था कि कुलभूषण जाधव 60 दिनों के भीतर मौत की सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं। कुलभूषण जाधव को अपनी मौत की सजा के खिलाफ अपील करने का अधिकार है।
Next Story