राष्ट्रीय

सीरिया में रेस्क्यू के दौरान आत्मघाती हमला,करीब 100 लोगों की मौत

Kamlesh Kapar
16 April 2017 12:22 PM GMT
सीरिया में रेस्क्यू के दौरान आत्मघाती हमला,करीब 100 लोगों की मौत
x
अलेप्पो : सीरिया में शहरों से सुरक्षित निकाले जा रहे लोगों को ले जा रही बसों को निशाना बनाकर किेए गए आत्मघाती बम धमाके में करीब 100 लोग मारे गए हैं। ये आत्मघाती धमाके वैन के जरिए किए गए। सीरियन अपोजिशन रेस्क्यू सर्विस के मुताबिक, सरकार और विद्रोहियों के बीच हुए करार के बाद पश्चिमी अलेप्पो के उत्तरी शहर फुआ और कफराया से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा था। धमाके के बाद घटनास्थल पर लाशों का ढेर नजर आया।

बता दे कि एक वैन चला रहे हमलावर ने बसों के पास आकर धमाका किया। धमाके में दर्जनों लोग घायल हैं। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले सीरिया में हुए केमिकल अटैक में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। ये हमला आतंकियों को निशाना बनकर किया गया था।
Next Story