राष्ट्रीय

काबुल में फौज के काफिले पर आतंकी हमला, 40 की मौत 25 घायल

Special Coverage news
30 Jun 2016 11:15 AM GMT
काबुल में फौज के काफिले पर आतंकी हमला, 40 की मौत 25 घायल
x
अफगानिस्तान: पश्चिमी काबुल में पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही दो बसों को निशाना बनाकर किए गए दो विस्फोटों में आज कम से कम 40 पुलिसकर्मी मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए। ये पुलिस दल वारदाक प्रांत से काबुल की ओर जा रहे थे।

अभी तक मारे गए लोगों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट खबर नहीं है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दर्ज़नों छात्र और कुछ आम लोग भी इन धमाकों में मारे गए हैं। पघमान के ज़िला गवर्नर हाजी मोहम्मद मूसा खान ने बताया कि कई लोग घायल हैं।

हमले की ज़िम्मेदारी तालेबान ने ली है। इस घटना से हफ्ते भर पहले भी एक बस पर हमला किया गया था जिसमें 14 लोग मारे गए थे। मारे गए लोगों में कनाडा की एम्बेसी में काम करने वाला एक नेपाली सुरक्षा गार्ड भी मारा गया है।
Next Story