राष्ट्रीय

अमेरिकी सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 16 लोगों की मौत

Special Coverage News
11 July 2017 8:25 AM GMT
अमेरिकी सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 16 लोगों की मौत
x
वाशिंगटन : अमेरिका के मिसिसिपी में ईंधन आपूर्ति करने वाला अमेरिकी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है विमान में 16 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी 16 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने मीडिया को दी।
ये घटना सोमवार शाम (भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह) मिसिसिपी के सनफ्लावर और लेफ्लोर काउंटी के बीच हुई। बताया जा रहा है विमान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है और इसका मलबा काफी दूर तक बिखरा है। दुर्घटना स्थल से अब तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं बाकि शवों की तलाश जारी है।
यूएस मरीन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस घटना की पुष्टि की है। वहीं यूएस एयरफोर्स ने हादसे पर दुख जताया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ये भी जानकारी नहीं मिली है कि विमान ने कहां से उड़ान भरी थी।
दुर्घटनाग्रस्त विमान में लॉकहीड मार्टिन केसी-130 चार इंजन वाला टैंकर लगा था, जिसका इस्तेमाल उड़ान के दौरान दोबारा ईंधन भरने और परिवहन के लिए होता है।
Next Story