Archived

ये छोटी छोटी बचतें भी आपको कर देंगी मालामाल

Vikas Kumar
26 April 2017 1:03 PM GMT
ये छोटी छोटी बचतें भी आपको कर देंगी मालामाल
x
नई दिल्ली : आपने बड़े-बुज़ुर्ग को कहता हुआ सुना होगा की बूँद-बूँद से तालाब भर जाता हैं। इसका मतलब है की वर्षा की एक-एक बूंदे मिलकर एक तालाब को भी भर देती हैं। इन्ही छोटी-छोटी बूंदों से एक विशाल नदियाँ भी बन जाती हैं। उनका ये कहने का तात्पर्य होता है की अगर हम अपने जीवन में छोटी-छोटी बचतें करें और संयम को अपनाये तो उन बचत से अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं।

अमीर बनना इतना भी मुश्किल काम नहीं है। केवल पैसा कमाने से ही अमीर नहीं बना जा सकता, आप पैसा बचा कर भी अमीर बन सकते हैं। आपको इसके लिए बस थोड़ी सी चतुराई और समझ की जरूरत है। आज हम आपको ऐसी ही छोटी-छोटी बचत के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप करोड़पति नहीं तो लखपति तो बन ही सकते हैं।

इन तरीकों से कम करें बिजली का बिल
आप बिजली उपयोग करते वक़्त इस बातों का ध्यान रखें। रेफ्रीजिरेटर को हवादार जगह पर रखें। कोशिश करें की फ्रिज को पूरा न भरें और नियमित समय पर डिफ्रॉस्ट करते रहें। एसी इस्तेमाल करने के दौरान दरवाजे बंद रखें। जो चीज इस्तेमाल में न हो उसका स्विच बंद करके रखें। वहीं आप अपने घर के आसपास छायादार पेड़ लगाकर बिजल की खपत को 50 % तक कम कर सकते हैं।
Next Story