Archived

कांग्रेस में बदलाव- पंजाब-उत्तराखंड में बनाए नए अध्यक्ष, इन नए चेहरों को मिला मौका

Arun Mishra
4 May 2017 1:54 PM GMT
कांग्रेस में बदलाव- पंजाब-उत्तराखंड में बनाए नए अध्यक्ष, इन नए चेहरों को मिला मौका
x
नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुरुवार को संगठन में कई बदलाव किए हैं। दो राज्यों पंजाब-उत्तराखंड को नए अध्यक्ष मिले हैं। पंजाब में सुनील जाखड़ और प्रीतम सिंह उत्तराखंड में कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट होंगे। विवेक तन्खा लीगल सेल के चेयरमैन बनाए गए, वो केसी मित्तल की जगह लेंगे। अशोक गहलोत को गुजरात की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर के यह जानकारी दी है।

खास बात यह है कि जिन 17 लोगों को प्रभार दिए गए हैं उनमें से 10 लोग 50 साल से कम उम्र के हैं। अनुसूचित जातियों से भी नए चेहरों को मौका दिया गया है। इनमें वर्षा गायकवाड और तरुण कुमार मुख्य हैं। गौरतलब है कि संगठन में बदलाव के लिए मांग काफी समय से उठ रही है। अब देखना है कि बदलाव का यह सिलसिला जारी रहेगा क्या ?

गौरतलब है कि पिछले दिनों पार्टी के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह से गोवा और कर्नाटक के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी वापस ली गई। गोवा इलेक्शन में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी कांग्रेस राज्य में सरकार नहीं बना पाई थी।
Next Story