Archived

केन्द्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने देश के शीर्ष दस स्वच्छ शहरों की घोषणा की, पहले नंबर पर इंदौर

Arun Mishra
4 May 2017 6:42 AM GMT
केन्द्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने देश के शीर्ष दस स्वच्छ शहरों की घोषणा की, पहले नंबर पर इंदौर
x

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने देश के शीर्ष दस स्वच्छ शहरों की घोषणा की है। इस बार मध्यप्रदेश का इंदौर पहले नंबर पर और भोपाल दूसरे नंबर पर रहा है जबकि तीसरा नंबर विशाखापट्टनम का आया है। पिछली बार टॉप पर रहने वाला मैसूर शहर इस बार पांचवें नंबर पर खिसक गया।

दिल्ली का एनडीएमसी (NDMC) भी सफाई के मामले में पिछले साल के चौथे नंबर से फिसलकर सातवें नंबर पर पहुंच गया है। सफाई के मामले में सबसे फिसड्डी शहर यूपी का गोंडा है। 434 शहरों के सर्वे में उसका सबसे आखिरी नंबर है।




Next Story