Archived

गौ हत्या रोकने का नया फार्मूला, 'प्रोजेक्ट काऊ' चलाने की योजना

Kamlesh Kapar
21 April 2017 10:23 AM GMT
गौ हत्या रोकने का नया फार्मूला, प्रोजेक्ट काऊ चलाने की योजना
x
नई दिल्ली : केंद्र राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने गौ रक्षक द्वारा हिंसा की बढ़ती घटनाओं और गायों के कत्ल पर प्रतिबंध लगाने की मांगों पर हो रही राष्ट्रव्यापी बहस पर अपनी बात रखी। राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने कहा कि सरकार 'प्रोजेक्ट टाइगर' की तर्ज पर 'प्रोजेक्ट गाय' शुरू करने और प्रत्येक राज्य में 'गाय अभ्यारण्य' की स्थापना करने का विचार कर रही है।

बता दे कि गौ हत्या पर रोक लगाना है और उसमें सबसे बड़ा अड़ंगा ये आता है कि इनको पाले कौन इसके लिए अभयारण्य बनाने की जरूरत है और साथ ही चारे की भी। हर राज्य में इसकी व्यवस्था करनी होगी तभी गौ हत्या को रोक पाने में सरकार को कामयाबी मिल सकती है। महाराष्ट्र से BJP सांसद हंसराज अहीर ने बताया कि गौ अभयारण्य बनने से फायदा ये होगा कि किसान अपनी बूढ़ी हो चुकी गाय को बेचने नहीं जाएगा। वो अपनी गायों को इस अभयारण्य में छोड़ सकता है। ये ठीक उसी तरह से काम करोगा जैसे प्रोजेक्ट टाइगर काम करता है।
Next Story