Archived

NSG में सदस्‍यता को लेकर जर्मनी ने किया भारत का समर्थन, चीन अब भी खिलाफ

Kamlesh Kapar
5 April 2017 6:33 AM GMT
NSG में सदस्‍यता को लेकर जर्मनी ने किया भारत का समर्थन, चीन अब भी खिलाफ
x
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जर्मनी की यात्रा से पहले ही भारत के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) का सदस्‍य बनने को लेकर उम्मीद बढ़ गई है। इसकी वजह यह है कि जो देश भारत को इसकी सदस्‍यता देने के खिलाफ थे वह भ्‍ाी अब इस मुद्दे पर भारत का साथ देते नजर आ रहे हैं।

जर्मनी ने भारत को अपना समर्थन दिया है। अमेरिका पहले से ही भारत की NSG में सदस्यता के मुद्दे पर अपना समर्थन दे रहा है। वहीं चीन अब भी इस मुद्दे पर भारत के खिलाफ खड़ा हुआ है। पहले की ही तरह इस बार भी चीन ने कहा है कि वह NPT पर हस्ताक्षर किए बिना किसी भी देश को एनएसजी की सदस्यता दिए जाने के खिलाफ है। बता दे कि PM नरेंद्र मोदी मई में और फिर जुलाई में G-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी जाएंगे।
Next Story