Archived

वीरेंद्र सहवाग ने शेयर की 'गाय' की ऐसी तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, आप भी देखें-

Arun Mishra
1 Jun 2017 10:38 AM GMT
वीरेंद्र सहवाग ने शेयर की गाय की ऐसी तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, आप भी देखें-
x
Virender Sehwag (File Photo)
Impressed with 'gratitude of cow', Virender Sehwag shares amazing photograph on Twitter

नई दिल्ली : देश में अभी 'गाय' चर्चा का विषय बनी हुई है। इन दिनों गाय के मुद्दे को लेकर जंग छिड़ी हुई है। हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक गाय कि तस्वीर शेयर कि है। जिस पर लिखा है 'Cow is आवर Mother'

तस्वीर में लिखा है कि यह तस्वीर 2008 में श्रीलंका में ली गई है। जिसमें संत ने गाय को हत्या से बचाया था, जिसके बाद गाय ने संत का कुछ इस अंदाज में शुक्रिया अदा किया। सहवाग ने इस ट्वीट के साथ लिखा कि गाय का इस प्रकार का व्यवहार शानदार है।

गौरतलब है कि केरल में गाय को सरेआम काटने के बाद से ही देश भर में गाय को लेकर माहौल सा बना हुआ है। अभी बुधवार को ही राजस्थान हाईकोर्ट ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की सिफारिश की है। राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस महेश चंद्र शर्मा ने एक फैसले में कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए और गोहत्या करने वालों को आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए। उनके इस फैसले की देश भर में चर्चा हो रही है।

Next Story