Archived

चीन के खिलाफ भारत ने मुझे कभी इस्तेमाल नहीं किया: दलाई लामा

Kamlesh Kapar
5 April 2017 12:17 PM GMT
चीन के खिलाफ भारत ने मुझे कभी इस्तेमाल नहीं किया: दलाई लामा
x
अरुणाचल प्रदेश : बोमडिला में मीडिया से बातचीत करते हुए दलाई लामा ने कहा, भारत ने चीन के खिलाफ मुझे कभी इस्तेमाल नहीं किया। भले ही कुछ लोग मुझे दानव मानते हों, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा अरुणाचल के 9 दिनों के दौरे पर हैं। इस बीच, अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने कहा, चीन को इंडिया को धमकी देने का कोई हक नहीं है, क्योंकि दलाई का मूवमेंट देश के बॉर्डर के अंदर है, भारत की बाउंड्री तिब्बत से लगती है, चीन से नहीं।

बता दे कि दलाई के अरुणाचल दौरे को लेकर चीन ने भारतीय राजदूत को तलब किया और सख्त एतराज जताया। चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन हुआ चुनयिंग ने कहा, बीजिंग की चिंताओं को नजरअंदाज कर भारत ने विवादित एरिया में दलाई लामा को जाने दिया, इससे चीन के हितों और दोनों देशों के रिलेशन को गंभीर नुकसान पहुंचा है। चीन की सरकारी मीडिया ने आरोप लगाया, नरेंद्र मोदी चीन को चुनौती देने के लिए दलाई का कूटनीतिक (diplomatic) फायदा उठा रहा है। बता दें कि तिब्बत चीन का आटोनॉमस रीजन है। चीन मानता है कि एक दिन तिब्बत उसमें शामिल हो जाएगा। हालांकि, तिब्बत ने इससे इनकार किया है।
Next Story