Archived

LIVE: रामनाथ कोविंद लेंगे शपथ, शपथ लेने से पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Special Coverage News
25 July 2017 5:45 AM GMT
LIVE: रामनाथ कोविंद लेंगे शपथ, शपथ लेने से पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
x

नई दिल्ली : देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में आज रामनाथ कोविंद शपथ लेंगे। शपथ लेने से पहले रामनाथ कोविंद ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की मौजूदगी में देश के नए राष्ट्रपति अपना कार्यभार संभालेंगे।

रामनाथ कोविंद राजघाट से महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर निकल चुके है। उनके साथ में पत्नी भी मौजूद रहीं। अब रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां निर्वतमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उनकी अगवानी करेंगे।

शपथ ग्रहण का कार्यक्रम इस तरह होगा

-सुबह 11:45 बजे: रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन फ़ॉर कोर्ट से होते हुए राजपथ से होकर संसद भवन पहुंचेंगे। उनके साथ में प्रेसिडेंट बॉडी गार्ड होंगे।

-दोपहर 12:00 बजे: शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम शुरू होगा।

-दोपहर 12:05 बजे: संसद भवन के सेंट्रल हॉल कोविंद और प्रणब मुखर्जी अगल-बगल कुर्सी पर बैठेंगे।

-दोपहर 12:15 बजे: शपथ ग्रहण समारोह होगा।

-दोपहर 12.30 बजे: शपथ ग्रहण के बाद सेंट्रल हॉल में नए राष्ट्रपति कोविंद का भाषण होगा।

-दोपहर 01:00 बजे: प्रणब मुखर्जी और कोविंद दोनों संसद से वापस राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे। प्रेसिडेंट बॉडी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण फ़ॉर कोर्ट में भव्य गार्ड ऑफ ऑनर होगा।

-दोपहर 2:15 बजे: रामनाथ कोविंद वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ प्रणब मुखर्जी को छोड़ने 10 राजाजी मार्ग जाएंगे, जहां जाते वक्त कार में दोनों के बैठने की दोनों की पोजीशन बदल जाएगी। फिर वहां से कोविंद राष्ट्रपति भवन लौटेंगे।

बता दें भारत के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े दिग्गज नेता शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री महामहिम की शपथ के साक्षी बनेंगे। राष्ट्रपति भवन से लेकर राजपथ और संसद भवन में खास तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा और करीब दोपहर सवा 2 बजे तक चलेगा।

Next Story