Archived

चीन सीमा के पास मिला लापता सुखोई का मलबा, विमान पर सवार दोनों पायलटों की मौत!

Kamlesh Kapar
26 May 2017 7:33 AM GMT
चीन सीमा के पास मिला लापता सुखोई का मलबा, विमान पर सवार दोनों पायलटों की मौत!
x
File Photo
missing Sukhoi debris found near China border
असम: तेजपुर से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद चीन सीमा के पास से लापता हुए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 का मलबा मिल गया है। इस विमान पर सवार दोनों पायलटों के मौत की आशंका लगाई जा रही है।

मंगलवार सुबह सुखोई नियमित ट्रेनिंग उड़ान पर था। तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर में रडार से इसका संपर्क टूट गया था। विमान का मलबा उसी जगह मिला है, जहां उसका संपर्क टूटा था। दो-इंजन वाले सुखोई-30 एयरक्राफ्ट का निर्माण रूसी की कंपनी सुखोई एविएशन कॉरपोरेशन ने किया है। भारत की रक्षा जरूरतों के लिहाज से सुखोई काफी अहम है। यह सभी मौसमों में उड़ान भर सकता है। हवा से हवा में, हवा से सतह पर मार करने में सक्षम है।

रूस से खरीदा गया सुखोई विमान वायुसेना की अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमानों में से हैं। बता दे, कि पिछले सात साल में 8 सुखोई विमान हादसे का शिकार हो चूका हैं। करीब 358 करोड़ रुपये की लागत वाला यह विमान 4.5 जेनरेशन का विमान है और इस समय दुनिया के श्रेष्ठ लड़ाकू विमानों की श्रेणी में शामिल है।
Next Story