Archived

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मंत्रियों और अफसरों के 'लाल बत्ती' पर लगाई रोक

Kamlesh Kapar
19 April 2017 7:57 AM GMT
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मंत्रियों और अफसरों के लाल बत्ती पर लगाई रोक
x
नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने आज ऐतिहासिक फैसला लेते हुए लाल बत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। केंद्र सरकार ने इस फैसले को 1 मई यानि मजदूर दिवस के मौके पर लागू करने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार के फैसले के बाद किसी भी नेता, मंत्री और अधिकारी को अपनी कार पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि पुलिस और आपात काल सेवाओं की कार पर लाल बत्ती के इस्तेमाल करने की इजाजत होगी। इसके अलावा राज्य सरकारों को इस मामले में छूट होगी कि वह अपने अनुसार इस फैसले को लागू कराएं।

केंद्र सरकार के इस फैसले को लागू कराने के लिए परिवहन विभाग अलग से एक कानून लाएगा जिसके तहत लाल बत्ती का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही अब सिर्फ 5 लोग ही लाल बत्ती का इस्तेमाल कर पाएंगे। जिसमे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश और लोकसभा स्पीकर शामिल है। बताया जा रहा है कि 1 मई तक प्रधानमंत्री भी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने लाल बत्ती का इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया था।
Next Story