Archived

PM मोदी ने की सस्ती हवाई सेवा 'उड़ान' की शुरुआत, कहा- हवाई यात्रा में हवाई चप्पल वाले लोग दिखाई दें

Arun Mishra
27 April 2017 6:08 AM GMT
PM मोदी ने की सस्ती हवाई सेवा उड़ान की शुरुआत, कहा- हवाई यात्रा में हवाई चप्पल वाले लोग दिखाई दें
x
शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में सस्ती हवाई सेवा के लिए 'उड़ान' मिशन की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हवाई सेवा के लिए भारत में सबसे ज्यादा अवसर हैं। पहले हवाई यात्रा धनी लोग ही किया करते थे। मैं चाहता हूं हवाई यात्रा में हवाई चप्पल वाले लोग दिखाई दें। युवा अवसर मिलने पर अच्छे परिणाम दे सकते हैं। एक साल के अंदर 30 से ज्यादा एयरपोर्ट, कामर्शियल एयरपोर्ट से जोड़ दिए जाएंगे। छोटे शहरों में भी हवाई सेवा शुरू करने की जरूरत है।

पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि देश की आजादी के बाद पहली बार देश में एविएशन पॉलिसी लाने का हमें सौभाग्य मिला है। पूंजी निवेश के लिए हवाई सेवा जरूरी है। सब उड़े, सब जुड़े। देश के एक हिस्से को दूसरे हिस्से से जोड़ने की स्कीम की शुरुआत है। हवाई सर्कुलर रूट का फायदा सिख यात्री उठाएं।

उड़ान योजना (उड़े देश का आम नागरिक) देश के छोटे व मझोले कस्बों को बड़े नगरों तथा परस्पर किफायती हवाई यातायात सुविधा से जोड़ने की स्कीम है। इसके तहत 500 किमी की विमान यात्रा के लिए 2500 रुपये का किराया वसूला जाएगा।
Next Story