Archived

पुरे देश में मनाई जा रही ईद-उल-जुहा, राष्‍ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

Vikas Kumar
2 Sep 2017 6:23 AM GMT
पुरे देश में मनाई जा रही ईद-उल-जुहा, राष्‍ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
x

नई दिल्ली : आज पूरे देश में शनिवार को ईद-उल-जुहा यानी बकरीद का त्‍योहार पूरे धूम-धाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर बधाई संदेश देते हुए लिखा 'ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं सभी नागरिकों, खासतौर से भारत और विदेशों में रहने वाले अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं।' साथ ही उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में यह भी कहा, 'हम सब विश्वास, त्याग और सेवा की भावना में खुद को समर्पित कर दें, जो इस त्योहार का मूल तत्व है और अपनी खुशी उन लोगों के साथ बांटें जो जरूरतमंद हैं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बधाई संदेश देते हुए लिखा 'ईद-उल-जुहा पर शुभकामनाएं, समाज में भाईचारा, सामजस्य हमेशा बनी रही।'

इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों को बधाई संदेश दिया। साथ ही कई बॉलीवुड सितारों ने भी देशवासियों को बधाई दी। आज सुबह से ही देश के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने मस्ज़िदों में बकरीद की नमाज़ अदा की और एक दूसरे से गले मिलकर मुबारक दिया। दिल्ली के जामा मस्जिद में सुबह तड़के ही लोग नमाज अदा करने पहुंचे।

Next Story