Archived

योगी के सीएम बनने से खतरा तो मौलाना के शिक्षा मंत्री बनने से भाईचारा कैसे - तारेक फ़तेह

योगी के सीएम बनने से खतरा तो मौलाना के शिक्षा मंत्री बनने से भाईचारा कैसे - तारेक फ़तेह
x

पाकिस्तान के मशहूर लेखक और पत्रकार तारेक फतेह ने कहा है कि एक मौलाना को जब शिक्षा मंत्री बनाया था तब तो कोई बुरा नहीं बोला था. तो एक योगी के सीएम बनाने पर इतना हंगामा क्यों? तारेक फतेह ने इस बात को अपना पूरा तर्क देकर कहा है.


तारेक फतेह ने कहा है कि जब स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना आज़ाद को बनाया गया था तब सभी लोग कहते थे कि भाईचारा बढ़ रहा है, लेकिन एक मन्दिर के महंत को यूपी का मुख्यमंत्री बनाए जाने से भाईचारा को खतरा क्यों?


तारेक फ़तेह ने कहा कि भारत में सेकुलर लोग जब किसी बात को हिन्दू आगे करता है तो साम्प्रदायिक हो जाती है और वही काम कोई मौलाना करता है तो सही हो जाता है क्यों? इस तरह की भारत में दुतरफा राजनीती क्यों?


तारेक फतेह ने कहा कि एक भारत में मौलाना से प्यार तो सभी करते है लेकिन महंत से नफरत जरुर करते है. यूपी के सीएम योगी के बनने से सेकुलरिज्म खतरे में तो जम्मू कश्मीर में मौलाना के सीएम बनने से सब खुश क्यों होते है.

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story