Archived

यशवंत सिन्हा ने फारुख अब्दुल्ला को बताया राष्ट्रवादी, वही अटल जी को देशद्रोही?

Kamlesh Kapar
12 April 2017 11:51 AM GMT
यशवंत सिन्हा ने फारुख अब्दुल्ला को बताया राष्ट्रवादी, वही अटल जी को देशद्रोही?
x
नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने फारुख अब्दुल्ला के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने राष्ट्रवादी करार दिया है। सिन्हा ने कहा कि आज के समय में अलगाववादियों से बातचीत की पहल करते हैं तो आप देशद्रोही बन जाते हैं, तो क्या अटल जी और आडवाणी जी भी एंटी नेशनल थे।सिन्हा ने कहा कि फारुख अब्दुल्ला हमेशा से ही राष्ट्रवादी रहे हैं, उनका बयान चुनाव प्रचार के दौरान आया था। ऐसे में मैं ये नहीं कह सकता कि ये बयान किस संदर्भ में आया था।



वही कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान द्वारा फांसी की सजा देने के मुद्दे पर सिन्हा ने कहा पाकिस्तान से बातचीत करने का कोई मतलब नहीं है। क्योकि पिछले 70 वर्षों में पाकिस्तान से रिश्ते नहीं सुधर पाये हैं, क्योंकि दोनों देशों में विश्वास की कमी है। जब तक पाकिस्तान की ओर से नकारत्मक्ता खत्म नहीं होगी, तब तक बात करने का कोई फायदा नहीं मिल सकेगा।
Next Story