राष्ट्रीय

महात्‍मा गांधी को कहा 'चतुर बनिया' कहने पर बुरे फंसे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह!

Arun Mishra
10 Jun 2017 9:53 AM GMT
महात्‍मा गांधी को कहा चतुर बनिया कहने पर बुरे फंसे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह!
x
Amit Shah calls Gandhi a ‘chatur Baniya’, Cong attacks Amit shah for insulting Mahatma

नई दिल्ली : छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर गए बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस कभी सिद्धांतों पर आधारित पार्टी नहीं रही। यह तो देश को आजादी दिलाने के खास मकसद से गठित संगठन था। इसलिए आजादी के बाद महात्‍मा गांधी ने कांग्रेस को खत्‍म करने के लिए कहा था क्‍योंकि वह इसकी कमजोरियों को अच्‍छी तरह जानते थे। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्‍सप्रेस की इस रिपोर्टके मुताबिक इसी क्रम में शाह ने महात्‍मा गांधी को 'चतुर बनिया' कहा।

रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस किसी एक विचारधारा के आधार पर, किसी एक सिद्धांत के आधार पर बनी हुई पार्टी ही नहीं है, वो आजादी प्राप्‍त करने का एक स्‍पेशल पर्पज व्‍हीकल है, आजादी प्राप्‍त करने का एक साधन था। और इसीलिए महात्‍मा गांधी ने दूरंदेशी के साथ, बहुत चतुर बनिया था वो, उसको मालूम था क्‍या होने वाला है, उसने आजादी के बाद तुरंत कहा था, कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए। महात्‍मा गांधी ने नहीं किया, लेकिन अब कुछ लोग उसको बिखेरने का काम समाप्‍त रहे हैं। इसलिए ही कहा था महात्‍मा गांधी ने, क्‍योंकि कांग्रेस की कोई आइडियोलॉजी ही नहीं थी, सिद्धांतों के आधार पर बनी हुई पार्टी ही नहीं थी। देश चलाने के, सरकार चलाने के कोई सिद्धांत ही नहीं थे।'

कांग्रेस ने की माफ़ी की मांग
जिस ढंग से अमित शाह ने महात्‍मा गांधी के लिए कहा, उस पर कांग्रेस ने बीजेपी अध्‍यक्ष से माफी मांगने के लिए कहा है। कांग्रेस के प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''बीजेपी अध्‍यक्ष ने महात्‍मा गांधी, स्‍वतंत्रता संग्राम और आजादी के लिए लड़ने वालों को स्‍वतंत्रता संघर्ष के संदर्भ में बिजनेसमैन कहकर उनका अपमान किया है।'' कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन उन्‍होंने महात्‍मा गांधी के एक कोट को ट्वीट किया।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'सार्वजनिक जीवन में रहने वाले व्‍यक्तियों को राष्‍ट्र नायकों का उल्‍लेख बेहद सम्‍मान और संवेदनशीलता के साथ करना चाहिए।'

Next Story