राष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी की हत्या करना चाहती है बीजेपी : योगेन्द्र यादव

Kamlesh Kapar
16 April 2017 11:47 AM GMT
आम आदमी पार्टी की हत्या करना चाहती है बीजेपी : योगेन्द्र यादव
x
नई दिल्ली : दिल्ली उपचुनाव एवं पंजाब, गोवा चुनाव में 'AAP' की हार के बाद स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा है कि BJP आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हत्या करने पर उतारू है, लेकिन आम आदमी पार्टी अपने ही कृत्यों, नकारापन, भ्रष्टाचार और मूल्यों से समझौतों के चलते आत्महत्या करने की राह पर है। योगेंद्र यादव ने कहा, हम लोकतांत्रिक राजनीति में एक दुखद और चौंकाने वाला तमाशा देख रहे हैं। अब ये देखना है कि पहले क्या होता है….हत्या या आत्महत्या?

भाजपा पर निशाना साधते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि किसी भी तरह AAP के खातों में कमियां निकालने को तत्पर आयकर विभाग के अनगिनत प्रयास भी भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर करते हैं जबकि भाजपा खुद गैरकानूनी विदेशी चंदा लेने की आरोपी है। वही आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि यह पार्टी मुख्यत: तीन संकल्पों का समावेश थी जिनमें सैद्धांतिक राजनीति, सुशासन और चुनावी बल शामिल रहा है। लेकिन अफसोस कि सैद्धांतिक राजनीति का दावा तो वह पहले ही खो चुकी है। अब यह भी साबित हो गया है कि आप को शासन का व्याकरण भी नहीं पता।
Next Story