राष्ट्रीय

संविधान विशेषज्ञ ने दी राष्ट्रपति चुनाव पर अडवानी और जोशी को लेकर राय, फिर मची अफरा तफरी!

संविधान विशेषज्ञ ने दी राष्ट्रपति चुनाव पर अडवानी और जोशी को लेकर राय, फिर मची अफरा तफरी!
x

आडवाणी और जोशी के नाम अगले राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि सुप्रीम कोर्ट का ताजा फैसला उनके भविष्य पर क्या असर डालेगा? संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के मुताबिक मामला सिर्फ नैतिकता का है।


कानून में कुछ भी ऐसा नहीं है कि जिसके खिलाफ कोई आपराधिक केस चल रहा हो वह चुनाव नहीं लड़ सकता। वैसे भी हर व्यक्ति तब तक निर्दोष है, जब तक कि उसे कानूनी तौर पर दोषी नहीं करार दिया जाता। इन नेताओं के खिलाफ जो भी आरोप हैं, अभी ट्रायल के विषय हैं।


ट्रायल के बाद ही तय होगा कि वे दोषी हैं या नहीं। ऐसे में कानूनी तौर पर चुनाव लड़ने को लेकर कोई अड़चन नहीं है। उनके इस सलाह के बाद फिर एक हलचल चालू हो गई, कल तक इस बात की विरोधी पार्टी चर्चा कर रही थी कि बीजेपी और आरएसएस ने मिलकर जोशी और अडवानी को ठिकाने लगाया है।


आपको बता दें कि इस बात पर बीजेपी की देर रात मीटिंग भी हुयी उसके बाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने अडवानी और जोशी जी से कहा कि पार्टी हर कदम पर आप लोंगों के साथ खड़ी है। देर रात जोशी जी ने अडवानी जी के आवास पर जाकर मुलाकात भी की।

Next Story