राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने सांसदों को लगाई फटकार, कभी भी बुला सकता हूँ फोन पर भी बात कर सकता हूँ

पीएम मोदी ने सांसदों को लगाई फटकार, कभी भी बुला सकता हूँ फोन पर भी बात कर सकता हूँ
x

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर अपने मंत्रियों की खबर लेते रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक आज संसद भवन में हुई। इस बैठक में भी पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों को सख्‍त लहजे में फटकार लगाई।


भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद थे। बैठक में पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि सांसदों का संसद में हाजिर होना जरूरी है, नहीं आए तो वजह बतानी होगी। मोदी ने कहा, 'सांसदों को बार-बार सदन में बुलाना पड़ता है। संसद का कोरम पूरा नहीं होता।'


संसद में सांसदों की अनुपस्थित पर पीएम मोदी ने गुस्‍से में कहा, 'सांसदों को सदन में रहना होगा। मैं किसी सेंट्रल हॉल को नहीं जानता।' संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसदों को सख्त निर्देश देते हुए मोदी ने कहा कि वे कभी भी किसी सांसद को बुला सकते हैं।


उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी सांसद को बुला सकता हूं, कोई सांसद नहीं मिला तो फोन पर बात करूंगा।'


आपको बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों एक बार फिर दोहराया था कि वह ना बैठेंगे और ना किसी को बैठने देंगे। सब मंत्रियों को काम करना होगा। काम में कोई लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी।

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story