राष्ट्रीय

नीतीश कुमार के इस्तीफे से पीएम मोदी खुश, ट्वीट कर दी बधाई

Special Coverage News
26 July 2017 8:39 PM IST
नीतीश कुमार के इस्तीफे से पीएम मोदी खुश, ट्वीट कर दी बधाई
x
PM मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई। सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं...
नई दिल्ली : महागठबंधन में चल रही उठापटक के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महागठबंधन में चली कई दिनों की तकरार के बाद आखिरकार उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी है। पीएम मोजी ने अपने ट्वीट में कहा कि भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना आज देश और समय की मांग है।

Image Title


उधर, लालू ने नीतीश के इस्तीफे के बाद आरोपों की बौछार कर दी। लालू ने कहा महागठबंधन के लिए JDU, RJD और कांग्रेस तीनों पार्टियां नया नेता चुनें। नीतीश कुमार ने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे। मैंने रात को भी नीतीश जी से बात की थी कि अगर कोई गलतफहमी है तो मिल के हम बात कर सकते हैं। मैंने नीतीश जी 40 मिनट तक बात की लेकिन तब उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं मांगा था। उन्होंने यह कहा था कि प्रेस के माध्यम से आरोपों पर जवाब दे दीजिए।


लालू ने कहा, नीतीश कुमार धारा 302 के आरोपी हैं। कोर्ट ने नीतीश पर 2009 में हत्या के केस का संज्ञान लिया है और नीतीश को फांसी भी हो सकती है। नीतीश ने एमएलसी के चुनाव में चुनाव आयोग को जो शपथ दी है उसमें भी उन्होंने मुकदमे की जानकारी दी है। नीतीश को यह मालूम हो गया था कि वह बचने वाले नहीं हैं इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। ये बीजेपी और आरएसएस से मिले हुए हैं। लालू ने कहा कि क्या सेटिंग है कि मोदी ने नीतीश को बधाई दी।
Watch Video -

Next Story