राष्ट्रीय

आडवाणी पर लालू यादव के 'मोदी की साजिश' वाले बयान पर विनय कटियार का बड़ा बयान

Vikas Kumar
20 April 2017 6:58 AM GMT
आडवाणी पर लालू यादव के मोदी की साजिश वाले बयान पर विनय कटियार का बड़ा बयान
x
नई दिल्ली : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में बीजेपी के बड़े नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। अभी अभी खबर आ रही है लालू यादव के 'आडवाणी को राष्ट्रपति की रेस से बाहर रखना मोदी की साजिश' वाले बयान पर बीजेपी नेता विनय कटियार ने प्रतिक्रिया दी है।

बीजेपी नेता विनय कटियार ने लालू यादव से सहमति जताते हुए कहा है कि 'इस मामले में हो सकता है कि लालू यादव के बयान में सचाई हो, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।'

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लालू यादव ने लाल कृष्ण आडवाणी पर तंज कसते हुए कहा कि आडवाणी अब राष्ट्रपति नहीं बन पाएंगे। आडवाणी का लाईन अपनों ने ही काट दिया है। अब तो राष्ट्रपति बनने के लिए आडवाणी के नाम की चर्चा भी नहीं होगी। सबकुछ सोची समझी साज़िश के तहत हुआ है।

दरअसल, बाबरी विध्वंस मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती सहित बीजेपी एवं विश्व हिंदू परिषद के 13 नेताओं पर आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति दी।

इसे भी पढ़ें : बाबरी मस्जिद केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उमा भारती का बड़ा बयान
इसे भी पढ़ें : बाबरी मस्जिद केस में आडवाणी, जोशी समेत 13 नेताओं पर चलेगा केस
इसे भी पढ़ें : बाबरी मस्जिद केस में SC के फैसले पर बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का बयान

Next Story