राष्ट्रीय

बीजेपी की लहर फिर बेअसर, नहीं खुला इस सूबे में खाता, परिणाम सुनकर उड़े होश

बीजेपी की लहर फिर बेअसर, नहीं खुला इस सूबे में खाता, परिणाम सुनकर उड़े होश
x
मध्यप्रदेश के बाद एक और बड़ा झटका
बीजेपी अभी मध्यप्रदेश की हार से उभरी भी नहीं थी. तब तक पश्चिम बंगाल में सात नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनावों में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. सभी सात पालिकाओं पर जीत के साथ तृणमूल ने दूसरी पार्टियों का सफाया कर दिया है. बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल से फिर कोई सुखद खबर नहीं आई.
बंगाल में जिन सात नगर पालिकाओं के लिए चुनाव हुए , उनमें पंंसकुरा, नलहाती, हल्दिया, बुनियादपुर, दुर्गापुर, कूपर्स कैंप और धूपगुरी शामिल हैं.
अब तक के चुनाव परिणामों में साफ हो चुका है कि इन सातों नगरपालिकाओं में दूसरी पार्टियों तृणमूल के कहीं आसपास भी नहीं हैं. अब तक घोषित परिणाम के अनुसार 144 वार्डों पर हुए चुनावों में भाजपा को केवल दो पर जीत मिली है तो लेफ्ट फ्रंट को महज एक पर. अभी कुछ सीटों पर काउंटिंग का काम चल रहा है.
अब तक आए चुनाव परिणाम इस तरह हैं
हल्दिया - सभी 29 सीटों पर तृणमूल विजयी
नलहाती- तृणमूल ने 16 में 14 सीटें जीतीं, लेफ्ट फ्रंट को एक सीट और एक सीट अन्य के हिस्से में
कूपर्स कैंप - तृणमूल ने सभी 12 सीटें जीतीं
बुनियादपुर - तृणमूल ने 14 में 13 सीटेें जीतीं. भाजपा को एक सीट.
पंसकुरा - तृणमूल ने 18 में 17 सीटें जीतीं. भाजपा की एक सीट पर जीत
धूनगुरी- तृणमूल ने 16 में 12 वार्डों में चुनाव जीता. शेष पर काउटिंग जारी
दुर्गापुर - 43 में 23 सीटों पर तृणमूल का कब्जा. बाकी सीटों पर वोटों की गणना का काम जारी
काउंटिंग का काम सुबह आठ बजे शुरू हुआ. सात नगरपालिकाओं में कुल मिलाकर 148 वार्ड सीटों के लिए चुनाव हुए थे. चार सीटों पर बगैर वोट डाले ही फैसला हो गया. इनमें सभी चारों सीटें तृणमूल के खाते में गईं. इस तरह बाकी बची 144 सीटों पर वोट डाले गए थे. जो परिणाम आ रहे हैं, उससे लग रहा है कि तृणमूल और मजबूत हुई है.
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story