Archived

बाहुबली मुख्तार के बेटे की महंगा पड़ा हूटर का शौक, फिर क्या किया पुलिस ने!

बाहुबली मुख्तार के बेटे की महंगा पड़ा हूटर का शौक, फिर क्या किया पुलिस ने!
x

अंबेडकरनगर: पूर्वांचल के बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे बब्लू अब्बास अंसारी को हूटर लगाने का शौक महंगा पड़ा। उनका काफिला रोक पुलिस ने न सिर्फ हूटर उतरवा दिया बल्कि उनसे जुर्माना भी वसूल किया। मामला जिले के बसखारी थाना क्षेत्र का है। शनिवार दोपहर बब्लू वाहनों के काफिले के साथ लखनऊ से मऊ जा रहे थे।


इस दौरान जिला मुख्यालय से गुजर रहे काफिले में आगे चल रही सफेद रंग की जिप्सी में लगा हूटर बजाया जा रहा था। इसकी सूचना किसी ने पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव को दी। उन्होंने तत्काल बसखारी पुलिस को वाहन रोक कार्रवाई का निर्देश दिया।


बसखारी थाने की पुलिस ने काफिला रोकवा लिया।इसके बाद जिप्सी पर लगा हूटर उतरवाया और चालक मऊ के कोतवाली मोहम्मदाबाद के महरूपुर निवासी बाबू के नाम एमवी एक्ट का चालान काट दो हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। जुर्माने की राशि बब्लू ने अदा की। हालांकि इस दौरान पुलिस ने वाहन सवारों की चेकिंग तक नहीं की। एसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

Next Story