Archived

बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ शिक्षकों को पड़ सकती है भारी!

बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ शिक्षकों को पड़ सकती है भारी!
x

खाद्य सुरक्षा विभाग कौशाम्बी द्वारा आज एक अभियान चलाया गया जिसके तहत FSO मंझनपुर शेफाली रस्तोगी ने मंझनपुर सर्किल के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विधालय कोतारी पश्चिम में जाकर बच्चों को खिलाई जाने वाली खाद्य सामग्री की जांच कर विधालय में बने भोजन तहरी का नमूना लिया.


साथ ही FSO ने विधालय स्टाफ को बच्चों को समय से शुद्ध भोजन देने की हिदायत भी दी . इसी तरह FSO सिराथू संजय सिंह ने नरसिंहपुर कछुआ में पूर्व व प्राथमिक विधालय मे बने खाने का नमूना भरा . चायक सर्किल के FSO रोशन सिंह ने प्रा व पूर्व मा विधालय बहुगिरी में बच्चों को परोसे जा रहे खाने का नमूना भरा . इसके साथ ही उन्होंने सख्त हिदायत दी की बच्चों के खाने में जरा सी भी मिलावट हुई तो विभागीय कार्यवाही के लिये तैयार रहें . खाद्य विभाग की इस औचक कार्यवाही से जिले के कई स्कूलों में दहसत का माहौल बना रहा.


रिपोर्ट नितिन अग्रहरी

Next Story