Archived

में बंदेमातरम् नहीं बोलूँगा मुझे उत्तराखंड से निकाल दें - किशोर उपाध्याय

में बंदेमातरम् नहीं बोलूँगा मुझे उत्तराखंड से निकाल दें - किशोर उपाध्याय
x

देहरादून: कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश इकाई के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा है कि बीजेपी के आने से पहले भी देश में बंदेमातरम् गाया जाता था. तो अब बंदेमातरम् को लेकर इतनी हाय तोबा क्यों मची है. सियासी फायदे के लिए देश को मजहबी राजनीती से क्यों जोड़ा जा रहा है.


किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा की स्थापना से पहले, क्या लोग वंदे मातरम् नहीं गाते थे? इसको लेकर पहले भी लोग गाते थे और आज भी गा रहे है तो फिर इस पर इतना बड़ा बबाल खड़ा करने की क्या जरूरत है. देश में रोजगार और अमन चैन की जरूरत है उसे बढ़ाया जाय.


किशोर ने कहा कि हम इसे बहुत लंबे समय तक गा रहे हैं, लेकिन अगर आप मुझे वन्दे मातरम् गाने के लिए जबरदस्ती विवश करेंगे तो मैं एसा हरगिज नहीं करूँगा. मैं आपको चुनौती देता हूँ कि आप मुझे उत्तराखंड से बाहर निकाल दें. लेकिन में आपके दबाब में आकर बंदेमातरम् नहीं गाऊंगा. में हमेशा बंदेमातरम् गाता हूँ और गाता रहूँगा लेकिन चुनौती के साथ नहीं.

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story