Archived

उत्तराखंडः त्रिवेंद्र रावत सरकार में मंत्रियों को मिले विभाग, सीएम के पास 40 विभाग

उत्तराखंडः त्रिवेंद्र रावत सरकार में मंत्रियों को मिले विभाग, सीएम के पास 40 विभाग
x

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया. उन्होंने पीडब्लूडी, ऊर्जा समेत 40 विभाग अपने पास रखे हैं. उनके पास गृह, सतर्कता, लोक निर्माण विभाग, विजलेंस और ऊर्जा विभाग भी रहेंगे.मुख्यमंत्री की अनुशंसा को राज्यपाल ने मंजूरी दी.

मंत्रियों को मिले विभाग

1.सतपाल महाराज के पास सिंचाई और पर्यटन समेत नौ विभाग, प्रकाश पंत को संसदीय कार्य, वित्त, आबकारी समेत दस विभाग

2.हरक सिंह रावत के पास वन, पर्यावरण, श्रम समेत सात विभाग

3.मदन कौशिक के पास शहरी विकास और आवास समेत छह विभाग

4.यशपाल आर्य के पास परिवहन, समाज कल्याण समेत आठ विभाग

5.अरिवंद पांडे के पास विद्यालय शिक्षा, खेल, युवा कल्याण समेत छह विभाग

6. सुबोध उनियाल के पास कृषि विपणन रेशम विकास समेत छह विभाग दिए गए हैं.

7.राज्यमंत्री रेखा आर्य के पास महिला कल्याण समेत विभाग

8.धन सिंह रावत के पास सहकारिता, उच्च शिक्षा समेत चार विभाग हैं.

भाजपा सरकार में अधिक संख्या कांग्रेस से आए बागी नेताओं की है.

Next Story